मनोरंजन

ताहा शाह बदुशा ने अपने ‘हीरामंडी’ परफॉरमेंस पर शाहरुख खान की दिली प्रतिक्रिया साझा की

Share now

Pooja samant

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी- द डायमंड बाजार’ में अपने चार्म, अभिनय कौशल और ज़बरदस्त लुक के जरिये एक्टर ताहा शाह बदुशा विश्वभर में एक नामचीन हस्ती बन गए हैं। ताजदार के किरदार ने, जिन्हें सीरीज़ में प्यार और कर्तव्य के बीच संघर्ष करते देखा गया, उसने ताहा को ‘नेशनल क्रश’ का किताब दिलाया। यही नहीं वह इस भूमिका के जरिये घर-घर में दर्शकों के दिलों तक पहुंच गए हैं।

हालही में हुए एक कॉन्क्लेव में ताहा शाह बदुशा और अदिति राव हैदरी पहुंचे। ताहा ने शाहरुख से ‘हीरामंडी’ में अपनी पेरफॉर्मनस के रिएक्शन को शेयर किया। जब होस्ट ने ताहा से पूछा “जीवन में आपको सबसे ज़्यादा कौन प्रेरित करता है?” ताहा ने उनकी माँ (महनाज सिकंदर बदुशा) का नाम लिया। ताहा ने बॉलीवुड में शाहरुख के साथ काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की। कॉन्क्लेव के दौरान होस्ट ने उनसे पूछा “आप मिले हो शाहरुख से?” इसपर एक्टर ने कहा, “मैं उनकी आँखों में इतना खो गया, मैं उनको बोल ही नहीं पाया कुछ।” ताहा ने यह भी बताया कि हीरामंडी में उनकी परफॉरमेंस को देखने के बाद शाहरुख खान ने उन्हें अपने गले से लगाकर उन्हें गाल पर किस भी किया।

ताहा शाह बदुशा जो शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, उन्होंने ग्लोबल स्टार के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की। वर्कफ्रंट की बात करें, तो ताहा अब रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट की एक अनटाइटल्ड फ़िल्म में नज़र आएंगे। इसके साथ ही एक्टर ने वेटरन फिल्ममेकर के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *