यूपी

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ और प्रयास रेवो ने मिलकर बांटे कंबल और गर्म कपड़े

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ और प्रयास रेवो के संयुक्त तत्वाधान में 12 वें वस्त्र वितरण का शुभारंभ निशा श्रीनेत पत्नी विपुल सिंह (सी.डब्लू.एम/यंत्रालय,इज्जत नगर) के कर कमलो द्वारा यांत्रिक कारखाना इज्जत नगर के सामने 40 जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर शुरू किया गया।

तत्पश्चात यह काफिला साइ मंदिर,अलकनाथ मंदिर होते हुए विवेकानंद कुष्ठ आश्रम,आशिशि नगर कुष्ठ आश्रम (रामगंगा) मैं जरूरतमंदों को 200 कंबल,स्वेटर,शॉल,जैकेट, मफलर,टोपी,मोजे,सूट आदि का वितरण किया l .वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में जिन लोगों ने हिस्सा लिया उनमे सर्वश्री भावेश कुमार,पंकज दत्त भट्ट,अनिल पंडिल,नरंजन कुमार,अर्जुन सिंह,मदन शर्मा,जगनारायण पांडे,प्रिय चंदन कुमार,सचिन कुमार,अरविंद राठौड़,कुणाल राठौड़,पंकज जोहरी,रविंद्र कदियाँ,बिरजू पासवान,लक्ष्य भट्ट मुन्नी देवी (पत्नी स्वर्गीय शोवरन सिंह),श्रीमती लक्ष्मी भट्ट, संगीता शर्मा, मीता कन्हैया अग्रवाल आदि प्रमुख रहे l पंकज दत्त भट्ट ने बताया 12वें वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में 500 कंबल वितरण का लक्ष्य हैं जिसमे क्रिसमस के पहले दिन ही 200 कंबल का वितरण हो गया और शेष 300 कंबल 26 और 27 तारीख को जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे l

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *