यूपी

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर में चल रही श्रीमदभागवत कथा में उमड़ी भीड़, हुए सब आनंदित

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान, नाथ नगरी बरेली में श्रीमदभागवत का आयोजन बुधवार से प्रारम्भ हो गया है, जो लगातार सात दिन तक चलेगी।

प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर के प्रांगण में कथा व्यास श्री व्योम त्रिपाठी महाराज (वृन्दावन वाले) के श्रीमुख से शाम 5 बजे से द्वितीय दिवस भागवत रस धारा बही, जिसमें उन्होंने जय जय श्री राधा जय जय श्री माखन चोर, जय राधा माधव जय कुंज बिहारी भजन गाकर कथा प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि नौ ग्रह के अलावा एक और ग्रह है वो है भगवान का अनुग्रह, यदि आप इसमें आगे बढ़ गये या आप पर भगवान का अनुग्रह है तो कोई भी ग्रह आपका कुछ न बिगाड़ पायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस संसार मे सभी का एक दूसरे से यही तक संबंध है बाकी लोकों मे तो बिहारी जी से संपर्क है आत्मा को जिस खुराक की जरूरत है वो यहां भागवत मे बिहारी जी के चरणों में मिलेगी।
हम उस सत्य स्वरूप परमात्मा का ध्यान करते हैं, भगवान शिव ही सबसे बड़े वैश्यनव हैं, और नारायण जी सबसे बडे शैव हैं। किसी भी भगवान में कोई भेद नहीं है सब एक ही हैं।

कैलाश के निवासी नमन बार-बार हो, आये शरण तिहारी प्रणाम स्वीकार हो

आज के कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में पूर्व उपसभापति अतुल कपुर एवं पार्षद सोनिया अतुल कपूर व यजमान मुकेश अग्रवाल व पूनम अग्रवाल रहे तथा मौजूद भक्तों में अनूप मेहरोत्रा व अंशु मेहरोत्रा, मीनू कपूर, रीना गर्ग, शिवम कपूर, शेफाली खण्डेलवाल, अनीता शर्मा, शानू धवन, शोभा टण्डन, माया कपूर, आस्था कपूर, तरुण कपूर, परी कपूर, रुक्मणी, पूर्णिमा मेहरा, रति मेहरोत्रा, रानी सक्सेना, निखिल वर्मा, अमित खोसला, बब्बु जी, मंजू आदि शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *