यूपी

श्री अग्रवाल सभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस,  वाद-विवाद प्रतियोगिता में अक्षय, ऐश्वर्या रहे प्रथम, कारागार में निरूद्ध सजातीय बंदियों का अर्थदण्ड अदा कर रिहा कराने की घोषणा

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस शांति कुटीर धर्मशाला आलमगिरीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं सजातीय बंदियों को जुर्माना अदा कर रिहा करवाने की भी घोषणा की गयी।


अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत सीनियर व जूनियर वर्ग में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में रामभरोसे गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बीबीएल, जीआईसी आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला व केंद्रीय कारागार में निरूद्ध ऐसे सजातीय अग्रबंधु जो आर्थिक दण्ड् जमा कर पाने में असमर्थ हैं उनको रिहा कराने के लिए अर्थदण्डु अदा किये जाने की भी अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल द्वारा घोषणा कर इसकी जिम्मेदारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट को सौंपी गयी।


संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग के लिए टॉपिक “आरक्षण-जाति के आधार पर या आर्थिक आधार पर” व जूनियर वर्ग के लिए विषय “सरकार द्वारा मुफ्त सुविधायें राष्ट्रीय हित में अहित में रहा। मीडिया प्रभारी एड़ हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर वर्ग में बीबीएल स्कूल के अक्षय गर्ग प्रथम, रामभरोसे गर्ल्स इंण्टर कॉलेज की सृष्टि राठौर द्वितीय रहीं वहीं जूनियर वर्ग में बीबीएल स्कूल की ऐश्वर्या गर्ग प्रथम व प्रयाग रस्तोगी द्वितीय रहें। अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वाना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में इंजीनियर जलज अग्रवाल वरिष्ठ प्रवक्ता बी बी एल स्कूल एवम नीलेंद्र तिवारी अपराध नियंत्रण शाखा ए डी जी बरेली कार्यालय रहे। सोसायटी पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।


इस अवसर पर महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल (जल निगम), संयोजक विनोद कुमार अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल सर्राफ, देवेश अग्रवाल, डॉ. नीरू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, आशुतोष गोयल, कमल गोयल, संजय अग्रवाल,पराग अग्रवाल,आलोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे। संचालन डॉ. आरती गुप्ता ने किया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *