नीरज सिसौदिया, जालंधर
15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर पंजाब सरकार ने डॉ. राज कमल सिद्धू को उनके उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
डॉ. राज कमल सिद्धू कोविड-19 महामारी के दौरान नगर निगम के अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालते रहे हैं। उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ डॉग कंपाउंड, बेसहारा पशुओं की देखभाल, आश्रय स्थलों के संचालन और रोड स्वीपिंग मशीन प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। इसके अलावा, उन्हें कोरोना से मृत व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए गठित विशेष समिति में भी शामिल किया गया।
डॉ. राज कमल का दिन प्रातः 4 बजे से शुरू होता है, जब वह रोड स्वीपिंग मशीनों और सफाई कार्य की निगरानी करते हैं। उन्होंने न सिर्फ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया बल्कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया। वहीं, डॉग कंपाउंड की टीम बीमार और भूखे कुत्तों की सेवा में लगातार लगी रही और बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक पहुंचाने का अभियान भी सक्रिय रूप से चलाया गया। अब तक करीब 1200 पशुओं को शाहकोट और फरीदकोट की गौशालाओं में भेजा जा चुका है।
डॉ. राज कमल ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान ने समाज को नई दिशा दी है और छोटे-छोटे कदम उठाकर ही हम बड़े बदलाव की ओर बढ़ सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर मिला यह सम्मान उनके कार्यों की सार्थकता और समाज के प्रति उनके समर्पण की पुष्टि करता है।





