नीरज सिसौदिया, बरेली
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ ( रह. अलै.) का 107वां उर्स ए मुबारक़ बरेली में मनाया जा रहा है। उर्स में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी जायरीन बरेली पहुंचे हुए है। उर्स के मौके पर दरगाह पर चादरपोशी कीं जा रही हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भी दरगाह पर चादरपोशी कराई गई। अखिलेश यादव की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं बहेड़ी विधायक अताउर्ररहमान सपा सुप्रीमो की तरफ़ से नियुक्त प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी शामिल हैं के साथ चादर लेकर दरगाह पर पहुंचे और चादरपोशी की। इस मौके पर पार्षद शमीम अहमद, डॉ अनीस बेग सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। अखिलेश यादव ने हज़रत सुब्हानी मियां साहब और हज़रत असजद मियां साहब , दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत अहसन मियाँ साहब को उर्स की मुबारकबाद भी भेजी।
सपा नेताओं ने सभी हज़रात से मुलाक़ात कर सपा सुप्रीमों का संदेश सौंपा।
आज इस कड़ी में सपा का प्रतिनिधि मंडल दोपहर पार्टी कार्यालय से मथुरापुर स्थित मदरसा ज़मींयतुर रज़ा पहुँचा जहाँ उर्स प्रभारी हज़रत सलमान मियाँ तथा फरमान मियाँ से मुलाक़ात कर बधाई पत्र सौंपा तथा उर्से रज़वी की मुबारक़ बाद पेश की तत्पश्चात पार्टी नेता दरगाह आला हज़रत पहुँचे, जहाँ पूरी अक़ीदत के साथ चादर पोशी कर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी, वहीं प्रदेश महासचिव / विधायक अताउर रहमान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए भी दुआएं मांगी, उन्होंने कहा मुल्क की तरक्की के लिए अखिलेश यादव जैसे रहनुमा लीडर की बहुत आवश्यकता है। आज भाजपा ने जो मुल्क में नफ़रत का माहौल बना दिया है हम आज के मुबारक़ मौके पर ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि वह जल्द समाप्त हो जाए।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अताउर रहमान के साथ जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग,महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, ज़िला उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, सुरेन्द्र सोनकर, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद गुल बशर अंसारी, पार्षद इक़बाल बिल्डर, पार्षद रईस मियाँ, सचिव अहमद खान टीटू, नाजिम कुरैशी, रमीज़ हाशमी, ज़िला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ. चाँद, युवजन सभा जिलाध्यक्ष मोहित भरद्वाज़, अल्पसंख्यक सभा महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, जितेंद्र मुंडे, हाज़ी शकील आदि प्रमुख नेता गण मौजूद रहे।