यूपी

सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे शिवदयाल चौरसिया : शमीम खां सुल्तानी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

13 मार्च 1903 को उत्तर प्रदेश के लख़नऊ जिले के तेलीबाग के सम्पन्न परिवार में हुआ था वे प्रमुख भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ थे, वे सामाजिक न्याय के अग्र दूत माने जाते हैं, जिन्होंने पिछड़ी जातियों, वंचित वर्गो और महिलाओं के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। यह जानकारी आज सपा कार्यालय पर श्रद्धेय शिव दयाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर महानगर संगठन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कही।


सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी पार्टी मुख्यालयों पर पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे
इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे पार्टी कार्यालय पर पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धेय शिव दयाल चौरसिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा वक्ताओं के द्वारा विचार गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा शिवदयाल जी राष्ट्र व्यापी पिछड़ा वर्ग आंदोलन के जनक थे उन्होंने दलितों, पिछड़ों के लिए समान अधिकारों की माँग की, उन्होंने पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की माँग की, उन्होंने लोक अदालतों की अवधारणा को बढ़ावा दिया, जहाँ गरीबों को सस्ती और तेज़ न्याय मिल सके, उन्हें लोक अदालत का जनक कहा जाता है।


इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, वरिष्ठ पार्षद मो. आरिफ कुरैशी, सचिव हरिओम प्रजापति, धीरज यादव हैप्पी, रमीज़ हाशमी, ऋषि यादव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, एड. राजेंद्र लोधी, राजकुमार राजपूत, अमित गिहार, अर्श मिर्जा, कुलदीप राना, अमान खान, वरुण गिहार , डॉ. ज़ाहिद अली, सुनील यादव आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *