यूपी

सपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान का झुमका तिराहे पर शमीम खाँ सुल्तानी के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत – राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी कार्यालय पर मिठाई बांटकर और आतिशबाजी के साथ मनाया जश्न

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

सपा के कद्दावर नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री आज सीतापुर जेल से कोर्ट के आदेश पर रिहा कर दिए गए, जिसकी सूचना से पूरे प्रदेश में सपाइयों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा नेताओं को इस मौके पर पार्टी कार्यालयों पर मिठाई वितरण कर ख़ुशी जाहिर करने के निर्देश मिलतें ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल बन गया। इस कड़ी में बरेली सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी एवं जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और नेता दोपहर 2:30 बजे मोहम्मद आज़म खान के स्वागत के लिए झुमका तिराहे पर जमा हुए जहाँ लगभग 4:00 बजे मो. आज़म खान का काफ़िला झुमका पहुँचा और पार्टी नेताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर और आज़म खान जिंदाबाद के नारों से उनका इस्तक़बाल किया गया कुछ क्षणो के लिए ठहरे काफ़िले में सबसे आगे मोहम्मद आज़म खान ने गाड़ी के अंदर से ही अभिवादन स्वीकार कर शुक्रिया कहा।


झुमका के पश्चात जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व नेता 5:00 बजे पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर, जमकर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने सभी मो. आज़म खान साहब की रिहाई की बधाई देतें हुए कहा मा. आज़म साहब सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह के साथ मिलकर बहुत संघर्षो के साथ पार्टी बनाई, भाजपा उनके बारे में अफवाह फैलाकर जनता में भ्र्म पैदा कर रही हैं, आजम साहब समाजवादी थे, हैं और रहेंगे।


इस दौरान महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने कहा सत्ता के इशारे पर मोहम्मद आजम खान साहब को कई फर्जी मुकदमों में फँसाया गया है, लेकिन सत्य सामने आने में कुछ समय तो जरूर लगता है पर जीत हमेशा सत्य की ही होती है इसी सत्य की बदौलत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मोहम्मद आजम खान साहब को कोर्ट से रिहा किया गया है, हमें न्यायपालिका और संविधान पर पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार से आज जेल से मोहम्मद आजम खान साहब को मुक्ति मिली है ठीक उसी प्रकार इन फर्जी मुकदमों से भी उन्हें बहुत जल्द ही निजात मिल जाएगी।


इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहें पार्षद राजेश अग्रवाल, शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हसीव खान, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद खान, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद, ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव व मनोहर पटेल, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष गणों में राजेश मौर्या व सिम्पल कन्नौजिया, मो. खालिद खान, समयुन खान, ज़िला उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, वरिष्ठ नेता सरफ़राज़ वली खान व सैफ वली खान, सुरेन्द्र सोनकर, सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, युधिष्ठिर पाल सिंह, हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव, रमीज़ हाशमी, अनुज वाल्मीकि एड., इसराफिल खान, डॉक्टर चाँद, चंद्र सेन पाल, रेहान अंसारी, कादिर राना, जितेंद्र मुंडे, रामसेवक प्रजापति, सेक्टर प्रभारी शाकिर खान, पप्पू खान, शादाब, हाज़ी शकील, अकरम खान, सोनू लाल वाल्मीकि, फैज़ी अंसारी, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्यामवीर यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, पार्षद अलीम सुल्तानी आदि प्रमुख नेतागण मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *