यूपी

आई लव मोहम्मद प्रकरण में बरेली में हुई घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग को लेकर आई. जी से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल – सौंपा ज्ञापन

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली 26 सितंबर को आई लव मोहम्मद प्रकरण में हुई घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अगुवाई में आई. जी अजय कुमार साहनी से मिला और ज्ञापन के माध्यम से इस प्रकरण में की जा रही कार्यवाही में संवेदनशीलता, सहानुभूति और निष्पक्षता पूर्वक जाँच की माँग की, सपा नेताओं ने कहा दोषियों पर कार्यवाही हो लेकिन वेगुनाहों को किसी प्रकार प्रताड़ित न किया जाए, गिरफ्तारी के नाम पर आम जनता को बिल्कुल परेशान न किया जाए, शहर का अमन चैन कायम हो इसके लिए सौहार्द पूर्ण माहौल बनाया जाए, घटना के दिन से ही शहर के विभिन्न थानों में कई नवालिग़ नौजवान बंद हैं, उस दौरान मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आये कई नमाजी पकड़ लिए गए हैं, कोई बाज़ार में अपने किसी काम से आया उसे पकड़ लिया गया है ऐसे लोगों की जिनकी इस प्रकरण में कोई भूमिका नहीं है उन्हें छोड़ दिया जाए।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अगुवाई में ज्ञापन में माध्यम से सपा प्रतिनिधि मंडल ने अपनी बात रखी, जिस पर आई. जी द्वारा शहर में सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए निष्पक्ष एवं कानून संम्मत कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव व इंजिनियर अगम मौर्या, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, इंजिनियर अनीस अहमद खान, कदीर अहमद, ज़िला महासचिव संजीव यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष रविन्द्र यादव व मनोहर पटेल एवं प्रमोद विष्ट, शिव प्रताप यादव, सुरेन्द्र सोनकर, महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, हरिओम प्रजापति, ब्रजेश श्रीवास्तव, नाजिम कुरैशी, डॉक्टर चाँद, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, संजीव कश्यप आदि प्रमुख सपा पदाधिकारी शामिल हुए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *