यूपी

…अंतिम सांस तक पार्टी की सेवा करते रहे पूर्व सपा पार्षद अब्दुल जब्बार, बीएलए बनाकर कह गए अलविदा, निधन से कुछ समय पहले सपा अध्यक्ष सुल्तानी से कहा था- और भी बीएलए बनवा दूंगा, आज होगा समाजवादी सिपाही का अंतिम संस्कार?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपना एक कीमती सिपाही खो दिया। एक ऐसा सिपाही जो आखिरी सांस तक पार्टी की सेवा करता रहा। इस अनमोल और जिंदाजिल नेता को लोग पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार के नाम से जानते हैं। उनके अकस्मिक निधन पर पूरा माहौल गमगीन हो गया। पार्टी नेता शमीम खां सुल्तानी, राजेश अग्रवाल, डॉक्टर अनीस बेग, इंजीनियर अनीस अहमद खां, पंडित दीपक शर्मा, हसीव खां, राजेश मौर्य, शमीम अहमद, शम्यून खान सहित अन्य नेताओं ने अब्दुल जब्बार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने इस घटना को दुखद और अब्दुल जब्बार के निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि अब्दुल जब्बार समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने बताया, ‘यूपी सहित 12 राज्यों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत पार्टी की ओर से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बीएलए नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार और अन्य।

इस संबंध में बात करने के लिए शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे मैंने उन्हें फोन लगाया था। उन्होंने बताया कि कई बीएलए उन्होंने बता दिए हैं और आगे भी और बीएलए बनाने की बात कहते हुए मुझसे चिंता न करने को कहा। फोन रखने के कुछ देर बाद ही मुझे एक और फोन आया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया है। सूचना मिलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा लेकिन उससे पहले ही अब्दुल जब्बार साहब का निधन हो चुका था।’


शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि उनका यूं अचानक से जाना बेहद दुखद एवं स्तब्ध करने वाला है। उन्होंने आजीवन पार्टी की सेवा की और अंतिम सांस तक पार्टी के लिए काम करते रहे। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका अंतिम संस्कार रविवार को होगा।
वहीं, शहर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हसीव खान ने कहा कि अब्दुल जब्बार का जाना एक जिंदादिल इंसान का जाना है। उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। ऐसे नेता और समाजसेवी विरले ही होते हैं। उनका जाना समाज और पार्टी के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।
उधर, डॉक्टर अनीस बेग और राजेश अग्रवाल ने दिवंगत नेता के घर जाकर और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *