बठिंडा : भारतीय जनता युवा मोर्चा पंजाब की तरफ से 17 मार्च रविवार को फगवाड़ा मे पंजाब युवा भाजपा प्रधान सन्नी शर्मा की अध्यक्षता मे विशाल युवा सम्मेलन हो रहा है जिसकी तैयारी हेतु जिला भाजयुमो प्रधान आशुतोष तिवाड़ी की अध्यक्षता मे सर्किट हॉउस मे बैठक सम्पन हुई।जिसमे पंजाब युवा भाजपा सचिव व बठिंडा प्रभारी सुरेश शर्मा,पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की,पंजाब कल्चर इंचार्ज सन्नी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर प्रभारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया देश मे ईमानदारी से मोदी सरकार के 5 साल बेमिसाल पूरे हिंदुस्तान मे कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगे क्योंकि कांग्रेस ने गरीबी मिटाना को सिर्फ चुनावी शब्द रख राजनीति की दूसरी तरफ नरिंदर मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने वाली योजनाए शुरू कर भारत के हर गरीब को लाभ पहुंचाए है।इस अवसर पर पंजाब भाजपा मीडिया इंचार्ज(युवा मोर्चा) अशोक सरीन ने पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा पवित्र गुटका साहिब पकड़ पंजाब कांग्रेस ने किसान नौजवान से धोखा किया क्योंकि चुनावो के दौरान नशा मुक्ती,घर-घर नौकरी,स्मार्ट फोन,किसान कर्ज़ा माफी,बेरोज़गारी भत्ता,प्रॉपर्टी टैक्स खत्म जैसे चुनावी झुमले छोड़ पंजाब की जनता की भावनाओ का शोषण किया है जिसका जवाब जनता लोकसभा चुनावो मे देगी।इस अवसर पर जिला प्रधान आशुतोष ने कहा बठिंडा से भाजपा युवा सम्मेलन मे 17 को युवा फगवाड़ा पहुंचेगे जो अकाली भाजपा गठबंदन उम्मीदवार को जिताने का संकल्प ले घर-घर तक कांग्रेस की नाकामियां एवं मोदी सरकार की सफलता का संदेश पहुंचाएंगे।इस मौके पर भारतीय जनता युवा जिला महासचिव रवि मौर्य, शमशेर सिंह, सुनील शर्मा, दीपक धीर, सचिन, सन्नी गर्ग, प्रिन्स एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बठिंडा से भाजपा के युवा सम्मेलन में 17 को युवा फगवाड़ा पहुंचेंगे : आशुतोष तिवाड़ी




