यूपी

पयागपुर में नहीं होगा बिजली संकट, पौने चार करोड़ से बनेगा विद्युत सब स्टेशन, विधायक ने किया शिलान्यास

Share now

अमित पाठक, बहराइच

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पयागपुर में आज विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 3.71 करोड़ लागत से बनने वाले प्रस्तावित 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए गोधना बेलभरिया गांव में शिलान्यास किया।साथ ही चिन्हित जमीन पर पौधरोपण भी किया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि उपकेंद्र के निर्माण से लोगों को अघोषित कटौती से मुक्ति मिल जाएगी। इस उपकेंद्र से लगभग पच्चास ग्राम पंचायतों को विद्युत आपूर्ति होगी। इस क्षेत्र के लिए बिजली सबस्टेशन बहुत बड़ी चुनौती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने यह सपना साकार कर दिया।अधिशाषी अभियंता बैंकट रमन ने कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति पड़ोसी जनपद के सीताद्वार केंद्र से होती है जिससे दूरी होने के कारण विद्युत आपूर्ति एक चुनौती रहा है, कोई भी फाल्ट ठीक करने में समय लगता था।

सभा को विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी,आनंद पाण्डे ,मनोज शुक्ल ने भी संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी व संचालन मंडल महामंत्री राजकुमार शुक्ल ने किया।मौके पर सहायक अभियंता अवधेश पटेल,अवर अभियंता पंचम लाल एवं अजय कुमार यादव सांसद प्रतिनिधि अशोक शुक्ल,संतोष तिवारी,जयप्रकाश शुक्ल,ओम प्रकाश मिश्र,घनश्याम तिवारी, नकछेद पासवान,रामफेरन पाण्डे संतोष गौतम पप्पू पाठक मधुरजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *