यूपी

प्लॉट पर कब्जे को लेकर बाईपास गोलीकांड के मुकदमों से सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना का नाम हटाया

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

पिछले साल जून माह में पीलीभीत बाईपास पर बेशकीमती प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड में इज़्ज़तनगर थाने में दो मुक़दमे कायम किए गए थे जिसमें दोनों पक्ष भाजपा नेताओं से जुड़े हुए थे लेकिन लगभग 4 माह बाद उक्त मुकदमों में एकाएक सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना का नाम शामिल कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए जाने से शहर की राजनीति गर्मा गई थी गौरव सक्सेना के पक्ष में उनकी पार्टी के नेता, बार के पदाधिकारी और कायस्थ सभाओं के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से मिलकर सपा पार्षद गौरव सक्सेना के निर्दोष होने और साजिशन उक्त मुकदमों में नाम शामिल करने की बात कहकर निष्पक्ष जाँच की मांग की थी जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जांच एस पी सिटी मानुष पारीक को सौपी थी दूसरी तरफ पार्षद गौरव सक्सेना ने लखनऊ में डी जी पी कार्यालय और गृह सचिव को भी पत्र लिखकर जाँच की मांग की थी जिसपर वहां से भी जांच शुरू हो गई थी। उक्त प्रकरण में वर्तमान जांच अधिकारी इज़्ज़त नगर थाना इंचार्ज बिजेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली को पत्र लिखकर उक्त मुकदमों में सपा पार्षद गौरव सक्सेना की संलिप्तता नहीं पाए जाने एवं उनके स्थान पर गौरव सक्सेना पुत्र अशोक कुमार सक्सेना निवासी त्रिलोक बिहार भास्कर अस्पताल का नाम प्रकाश में आने की बात कही इसलिए सपा पार्षद गौरव सक्सेना का एन बी डब्लू निरस्त करने एवं गौरव सक्सेना पुत्र अशोक कुमार सक्सेना निवासी त्रिलोक बिहार के विरुद्ध एन बी डब्लू जारी करने हेतु अनुरोध किया जिसके पश्चात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली ने अपना आदेश जारी किया लेकिन उक्त आदेश में पूर्व विवेचक का स्पष्टीकरण मांगा है कि पार्षद गौरव सक्सेना का उक्त प्रकरण में अभियुक्त न होने के बाबजूद उनके द्वारा न्यायालय से एन बी डब्लू क्यों जारी कराया गया उसका जवाब दाखिल करें और इस आदेश की प्रति भी एस एस पी बरेली को भी कोर्ट द्वारा भेजी गई है।
इसपर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने कहा कि वह पहले दिन से यह बात कह रहे थे कि उनका नाम गलत शामिल किया गया है उनके समान नाम का अन्य व्यक्ति इस घटना में शामिल है जोकि निष्पक्ष जांच में साबित हो गया इस लड़ाई में उनकी पार्टी सहित अन्य काफी संख्या मे जो भी व्यक्ति उनपर भरोसा कर उनके साथ खड़े थे वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
इसकी खबर होते ही पार्षद गौरव सक्सेना के वार्ड क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी शास्त्रीनगर में क्षेत्रवासियों ने मिठाई बांटकर और पार्षद गौरव सक्सेना को फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। सभी ने इसे सच्चाई को जीत बताई।
स्वागत करने वालों में सतीश जौहरी, सुभाष सक्सेना, तरनजीत सिंह, रवि जौहरी, राजेश कुमार, मनीष जलोटा, अनिल रस्तोगी, टी पी यादव, शक्ति मंगलम, प्रभात कुमार, अनिल कंचन, निखिल, अजय प्रताप सिंह, अमित शर्मा,ममता गंगवार, दुर्गेश सक्सेना, दिपाली सक्सेना, सविता, रिंकी पांडेय, महेश्वरी गंगवार, श्वेता शर्मा, लता सक्सेना, चंदा सिंह, डॉ निशी सक्सेना आदि क्षेत्रवासी शामिल रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *