यूपी

नगर निगम की बोर्ड बैठक में गूंजा जल कर, गृह कर और अन्य करों का मुद्दा, भाजपा पार्षद सतीश कातिब मम्मा ने बुलंद की जनता की आवाज, पढ़ें क्या-क्या हुआ निगम बोर्ड की बैठक में?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
आज नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। अधिष्ठाता सदन महापौर डॉक्टर उमेश गौतम के नेतृत्व में बैठक प्रारंभ होते ही वरिष्ठ भाजपा पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने बरेली शहर में जलकर, गृहकर, सीवर पर गलत कर जीएस सर्वे द्वारा आरोपित करने और उसके उपरांत त्रुटि सुधार हेतु शहर वासियों के द्वारा अपने-अपने टैक्सों में सुधार करने के लिए स्वकर फॉर्म आपत्ति नोटिस गलत बिल में सुधार करने हेतु दिए प्रार्थना पत्रों में कई महीने होने के उपरांत भी सुधार न होना, संशोधन न होना विशेष कर महिलाओं और बुजुर्गों को निगम में न तो बैठने की व्यवस्था न पानी की व्यवस्था तथा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के विषय में आपत्ति उठाई। उनके गलत व्यवहार के कारण उन पर घोर आपत्ति उठाई और उनको आढ़े हाथों लिया। साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के पार्षद राजेश अग्रवाल से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करने पर घोर आपत्ति की। साथ ही साथ विशाल मेगा मार्ट की मूल पत्रावली उपलब्ध न कराने पर अपर नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी को खरी-खरी सुनाई। इस पर महापौर द्वारा सदन में यह घोषणा की गई कि भविष्य में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, उपनगर आयुक्त या कोई भी अधिकारी पार्षदों के साथ कोई अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है तो उसको शासन को संदर्भित किया जाएगा। इसके उपरांत पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने स्व कर फॉर्म और आपत्ति पत्र आम जनता से लेने से मना करने पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को काफी सुनाया और भविष्य में अपने आचरण में सुधार करने के लिए कहा। साथ ही साथ विशाल मेगा मार्ट की मूल पत्रावली उपलब्ध न होने पर कर विभाग के संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा लिखवाने की भी घोषणा की तथा जो भवन खाली हालत में हैं, किराए पर नहीं उठे हुए हैं, धारा 178 के अंतर्गत उनको नियम अनुसार कर मुक्त करने का सतीश चंद्र कातिब मम्मा के विषय को स्वीकार किया तथा स्पष्ट आदेश किया कि भविष्य में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उसके उपरांत बरसात से पूर्व नालों की सफाई करवाने का मामा के निवेदन को स्वीकार किया तथा बरेली शहर में किले से राजेंद्र नगर मॉडल टाउन होते हुए पूरी भरी हुई सीवर लाइन की सफाई करवाने हेतु बजट में व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया तथा जो आपत्ति है उनको कल छुट्टी के दिन भी सुधार करवाने और संबंधित व्यक्तियों को फोन करके बुलाकर बिल जमा करवाने का निवेदन भी स्वीकार किया साथ ही साथ जो नाले बनने से रह गए हैं उनको तुरन्त बनवाने का भी आश्वासन दिया।
साथ ही साथ 50 लाख रुपए के निर्माण कार्य अभी तथा 50 लाख रुपए के निर्माण कार्य पुनः करवाने की भी घोषणा की तथा 10 नई लाइट प्रत्येक पाठ में लगाने का भी घोषणा की। सतीश मम्मा के निवेदन पर 45 डी उदयपुर खास इंदिरा नगर मोड़ पर गांधी मोहन द्वारा जो अवैध कब्जा करके दिन प्रतिदिन निर्माण कराया जा रहा है तथा किराए पर भी दिया जा रहा है, इस पर भी तत्काल जांच करवाने का आदेश दिया। जांच में गलत पाए जाने पर गांधी मोहन और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करने का आश्वासन दिया। पार्कों की खराब स्थिति को सुधार हेतु बजट में व्यवस्था करने के सतीश मामा के निवेदन पर की गई नई बिल्डिंग में आगामी बोर्ड की बैठक करवाने की भी घोषणा की। अधिकारियों को विशेषकर टैक्स विभाग में घोर अनियमितताओं के संबंध में सुधार करने की बात कही। सदन में सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने जो भी विषय उठाए उसमें महापौर और नगर आयुक्त जी ने सहमति प्रदान की।

सतीश मम्मा ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के आचरण के कारण उनके कमरे में सीसीटीवी कैमरा और माइक लगवाने का भी निवेदन किया जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का पार्षद गणों के प्रति तथा जनता के प्रति क्या आचरण है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *