झारखण्ड

महिलाओं का सम्मान छवि और प्रतिभा से होना चाहिए : शिखा झा

Share now

बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि
बोकारो थर्मल स्थित स्टेशन क्लब में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड की धर्मपत्नी सह काॅर्मल स्कूल की शिक्षिका शिखा झा एवं विशिष्ट अतिथि सुषमिता चैधरी, डॉ. के. वेणी, कमला सिंह एवं राखी साह ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

समारोह के स्वागत भाषण में डॉ. के बेनी ने कहा कि हजारों फूलों से एक माला बनती है…. पर एक नारी ही काफी है, एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए। मुख्य अतिथि शिखा झा ने कहा कि हम अपने घर के एक बेटा और बेटी में अंतर न करें। दोनो को समान प्यार दें। क्योंकि जब तक हम अपनी बेटियों को सम्मान नही देंगे तो आनेवाली पीढ़ियों में हम महिलाओं को भी सम्मान का हक नही मिलेगा। समारोह में ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडिटेशन बोकारो थर्मल के तरफ से कमला जी ने मेडिटेशन करवाया एवं आत्मा और परमात्मा का ज्ञान दिया । उन्होंने कहा कि पार्ट प्ले करने वाली इस सृष्टि मंच पर आत्मा है और आत्मा का घर परमात्मा है। उसके बाद सुश्री संचिता पॉल एवं शिल्पी के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य किया गया।

समारोह में वाद-विवाद , संगीत ,कविता आशु भाषण, पूजा मंडल द्वारा सलाई शो, झांकी, एवं सामान्य प्रश्नोत्तरी रजनी, सुषमा कुमारी एवं बिनीता प्रसाद द्वारा की गई । आशु भाषण के निर्णायक की भूमिका डॉ. बेनी के एवं मधुलिका श्रीवास्तव रही। जिसमे प्रथम पुरुस्कार पूनम मरांडी, द्वितीय अंजना प्रसाद व तृतीय पूजा मंडल रही। गायन में निर्णायक की भूमिका में सोमा बनर्जी, शोभा पांडेय रही। जिसमे प्रथम शर्मिष्ठा कुंडू, द्वितीय रत्न समादार व तृतीय एस टोप्पो रही ।

कविता सस्वर पाठ में निर्णायक विजया तिवारी एवं एएस टोप्पो रही। जिसमें प्रथम वैदेही, द्वितीय श्वेता श्रीवास्तव, एवं श्वेता यादव रही। नाटक पूजा मंडल के निर्देशन में किया गया। प्रश्नोत्तरी में संचालन सुषमा कुमारी एवं विनीता प्रसाद ने किया। समारोह में प्रीति कुमारी, कमला कुमारी, सुनीता कुमारी राखी साहू, रजनी, निशा, बिनीता प्रसाद शबनम परवीन ज्योति कुमारी, अमृता कुमारी, अदिति राज गोल्डी, संगीता पाठक सहित सैकड़ाें महिलाएं उपस्थित थीं। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया । संचालन रूपम महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन एस टोप्पो ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *