बोकारो थर्मलः रामभक्तों निकाला विशाल जुलूस, चारों ओर गूंजे श्री राम के जयकारे
रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
श्री श्री महावीर मंडल रामनवमी समिति के तत्वाधान में रामनवमी व बासंती दुर्गा पूजा को लेकर विधुत नगरी में हर तरफ जुलूस निकाला गया। महावीरी झंडा दिखा कर श्री श्री महाबीर मंडल समिति व युवा शक्ति संगठन के सैकडो़ भक्ततगणों में विजय सिंह,अभय झा,सुरेन्द्र महतो, जसपाल सिंह,दिलीप यादव,अशोक सिंह,अरविंद सिंह, भोला तूरी,कनक सिंह,रोहित सिंह,रवि कुमार,नवल किशोर महतो, संजय महतो, शिबू कुमार , पिंटू मलाह, नंद किशोर सिंह,रीतलाल महतो, कुमार अभिनंदन आदि ने महावीरजी भवन से रवाना किया।

जुलूस में शामिल रामभक्तो के जय श्रीराम व लाल लंगोटी लाल निशान, जय बंजरगी जय हनुमान के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस जुलूस में शामिल रामभक्तों ने सिर में जय श्रीराम की पट्टी बाध रखा था। युवको ने विधुत नगरी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए एक दर्जन से अधिक गावों में भ्रमण कर जयश्री राम के नारे से भक्तिमय माहौल बना दिया। हनुमान मंदिर के सामने भब्य पंडाल लगाकर राम भक्तों को बुदिया पुड़ी का भोजन कराया। ओर प्रसाद का वितरण किया गया। जुलूस में शामिल भक्तगणों ने कहा कि राम के बिना रामराज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि भारत सोना का चिड़िया है। जिसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा अगर अपने धर्म के प्रति सजग है, तो उन्हें व्यवस्था देकर और सुदृढ़ बनाया जायेगा। इसके अलावे बासंती दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया। पट खुलते ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। बासंती दुर्गा का पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है।



