उत्तराखंड

टनकपुर- चल्थी पुलिस द्वारा चलाया गया छात्र जागरण व नशा उन्मूलन कार्यक्रम

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
पुलिस रिपोटिंग चौकीद्वारा,रा0इ0का0 चल्थी में जाकर, वर्तमान में प्रचलित छात्र जागरूकता, नशा उन्मूलन व् सोशल मीडिया जनजागरूकता कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में बालको के विरुद्ध होने वाले अपराधों, एंव यातायात नियमों की जानकारी,हेल्प लाइन नंबर्स 112/100/108/1090/1098 की सामान्य जानकारी दी गयी ।नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशे से बचने के उपाय से संबंधित जानकारी दी गयी। सोशल मीडिया के प्रयोग के लाभ और हानियों से अवगत करवाते हुए एंड्रोइड मोबाइल के प्रयोग, प्रचलित फ्रॉड फ़ोन काल, सोशल मीडिया में प्रचलित भ्रामक संदेशों से सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वयं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय प्रेषित संदेशों के प्रति अनुशासित रहने व् अपने परिजनों को यातायात नियमों की जानकारी व् अनुपालन किये जाने के विषय में प्रेरित किया गया। उक्त तथ्यों से लाभान्वित विद्यालय के अध्यापकों व् छात्रों द्वारा उक्त संदर्भ में चौकी चल्थी कोतवाली चम्पावत पुलिस, का आभार व्यक्त किया गया है।कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज SI हरीश प्रसाद, सिपाही अजय शाही,चांमो सिंह उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *