उत्तराखंड

एआरटीओ ऑफिस सरकारी भवन में शिफ्ट 

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 
टनकपुर का उपसमभागीय कार्यालय किराये के भवन को छोड़कर अपने सरकारी कार्यालय ग्रामसभा नायकखेड़ा में सिप्ट हो गया यहाँ बताते चले भूमिअधिग्रहण ओर शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार के समय विधायक हेमेश खर्कवाल के हाथों 23 नवम्बर15 को हुआ था किंतु आगे कोई कार्यवाही नही हुई वर्तमान बीजेपी सरकार में विधायक कैलाश गहतोडी के प्रयास से धन रिलीज हुआ और बिल्डिंग बन कर कार्यालय आज 20 ऑगस्त 19 को विधिवत रूप से संचालित हो गया इसके निर्माण में 3 करोड़ ओर 70 लाख रुपए का खर्चा आया.

04 हेक्टेयर में निर्मित इस बिल्डिंग में लगभग20 कमरे/ ऑफिस ,वाश रूम ओर लॉन है आज प्रथम दिन एआरटीओ रस्मी भट्ट,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज सनवाल,जगदीश चंद्र भट्ट,रमेश चंद्र तिवारी,अन्य स्टाफ ओर नम्बरप्लेट के प्रतिनिधि गोविंद सिंह और ग्रामसभा के लोग उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *