नई दिल्ली। अगस्त में भी घरेलू गैस पर सरकार सब्सिडी नहीं देने वाली है लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि पिछले 3 महीने से आपके अकाउंट में गैस सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है। सरकार ने मई महीने से ही गैस सब्सिडी खत्म कर दी है लेकिन इस सब्सिडी को खत्म करने का फैसला क्यों लिया गया है। इसकी सबसे बड़ी वहज है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अप्रैल में एलपीजी की कीमतों में भारी गिरावट के बाद मई में घरेलू सिलेंडर का बाजार मूल्य 162.50 रुपये घटाकर 581.50 रुपये कर दिया गया जिससे सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक हो गई। अगस्त में भी घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस महीने भी नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी




