एजेंसी, जैसलमेर
बहू के प्यार में पागल ससुर ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. इस काम में बहू ने भी अपने ससुर का पूरा साथ दिया. मामला राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के नाचना क्षेत्र का है. पुलिस ने ससुर और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जैसलमेर के नाचना पुलिस उपाधीक्षक हुकमा राम विश्नोई ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद मृतक के शव को दस दिन बाद कब्र से बाहर निकाल कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था। अपनी बहू के प्यार में पागल हुए पिता ने बहू के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। करंट लगा कर हत्या करने से पहले बहू ने अपने पति को नींबू की शिकंजी में नींद की गोलियां खिला दीं। बाद में दोनों ने मिलकर करंट लगा उसे मार डाला। इसके बाद घटना को हादसा बता दिया गया। पुलिस ने कब्र से शव को बाहर निकलवाकर कर जांच की तो हकीकत सामने आई।पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसने अपने ससुर मुकेश कुमार के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक को रात को नींबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिला कर दी थी। उसके बाद दोनों ने मिलकर हीरालाल को करंट देकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के अपने ससुर के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते ससुर-बहू ने मिलकर हीराराम को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पारले को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। पारले अपने पीहर गई हुई थी। पति की हत्या के दिन ही वह अपने ससुराल पहुंची। रात को योजना के अनुरूप उसने नींबू की शिकंजी में नींद की गोलियां मिलाकर अपने पति को पिला दी। गहरी नींद में सोने पर अपने ससुर मुकेश के साथ मिल पारले ने पति हीरालाल को करंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने दोनों ससुर बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

बहू के प्यार में अंधे ससुर ने कर दी बेटे की हत्या, पढ़ें क्या है पूरा मामला?




