हरियाणा

शहीद किसी एक वर्ग या जाति का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है : राव इंदरजीत सिंह

Share now

संजय राघव, सोहना 

शहीद किसी एक वर्ग अथवा जाति का नहीं बल्कि समूचे देश का होता है। जो किसी जाति से नहीं बल्कि देश भक्त के रूप में पहचाना जाता है। जिसके कारण देश पर प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानी का सम्मान सर्वोपरि होता है। यह बात केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने शहीद आकाश के घर पहुँचकर उसके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने गाँव दमदमा के बलिदानी हुए राजसिंह के नाम पर स्कूल का नामकरण व अपग्रेड को लेकर आ रही दिक्कतों को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा गाँव दमदमा में शहीद स्मारक बनाये जाने की घोषणा भी की है। जिसके लिए एसडीएम को फरमान जारी कर दिए हैं।

केंद्रीय सांख्यिकी एवंम कार्यक्र्म क्रियान्वयन योजना मंत्रालय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने गुरुवार को खण्ड के गाँव दमदमा में पहुँचकर शहीद आकाश के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। तथा सरकार की ओर से हर सम्भव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों का सम्मान सर्वोपरि होता है। केंद्रीय मंत्री ने गाँव दमदमा में शहीद स्मारक बनाने के आदेध जारी कर दिए हैं। जिसके लिए एसडीएम चिनार चहल को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सोहना अलवर हाईवे रोड से दमदमा कट को बन्द न किये जाने को लेकर क्षेत्रवासियों की ओर से एक माँग पत्र दिया गया। जिसपर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को फ़ोन पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सतबीर पहलवान, सरपंच श्योराज खटाना, सुभाष बंसल, एसडीएम चिनार चहल, एसीपी सन्दीप मलिक, प्रोफेसर हंसराज, सरपंच धर्मपाल, सतबीर यादव आदि सहित काफी लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *