मनोरंजन

साजिद नाडियाडवाला की फिल्न हाउसफुल 5 का इन्तजार हुआ ख़त्म, जानिये कौन-कौन दिखेगा फिल्म में और कब होगी रिलीज

Share now

पूजा सामंत

Link : https://x.com/NGEMovies/status/1861628409643708793?t=2Td1vnheodUq7ELGU7tucQ&s=19

भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइज़ में से एक, साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 अब शूटिंग के अपने लास्ट स्टेज में है. फिल्म की विरासत का जश्न मनाने के लिए, टीम ने सबसे बड़े कलाकारों की मौजूदगी वाली एक स्टार-स्टडेड तस्वीर को लांच किया है.

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 अपनी पांचवीं किस्त तक पहुंचने वाली पहली फ्रैंचाइज़ के रूप में एक मील का पत्थर है. यह फिल्म मनोरंजन, मस्ती, कॉमेडी का पांच गुना ज्यादा डोज ले कर आ रही है. यह लंदन से फ्रांस, स्पेन और वापस यूके तक एक शानदार क्रूज में शूट की गई बड़ी बजट की फिल्मों में से एक है.

हाउसफुल 5

हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और कई अन्य शामिल हैं. फिल्म प्रतिभाशाली तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित है.

*हाउसफुल 5,* 6 जून, 2025 को रिलीज़ होने वाली है!

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *