यूपी

पूर्व विधायक पप्पू भरतौल की एक और उपलब्धि : हौसलों से भरी उड़ान और मार लिया मैदान, अबकी इम्तिहान में ए ग्रेड और फर्स्ट डिवीजन पास हुए, पढ़ें अब कौन सी डिग्री ले रहे हैं बिथरी के पूर्व भाजपा विधायक?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती, आप जब चाहें शिक्षा के सफर को आगे बढ़ा सकते हैं, इस बात को साबित कर दिखाया है बरेली जिले की बिथरी विधानसभा सीट के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने। पप्पू भरतौल उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां बहुत कम लोग यह कारनामा करने की हिम्मत जुटा पाते हैं। लेकिन पप्पू भर तौल ने यह कर दिखाया है और आज वह सिर्फ बरेली ही नहीं पूरे देश के जन प्रतिनिधियों एवं आम लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। खास तौर पर उन जन प्रतिनिधियों को पप्पू भरतौल से सीख लेने की जरूरत है जो फर्जी डिग्रियों का सहारा ले रहे हैं या फिर दसवीं फेल कहलाने में गर्व महसूस कर रहे हैं।

दरअसल, पप्पू भरतौल ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया था। विगत 28 जुलाई को उनकी बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम आया। पप्पू भरतौल ने यह परीक्षा ए ग्रेड लाकर फर्स्ट डिवीजन में पास की। उन्होंने 75  प्रतिशत  अंक हासिल किए हैं। इनमें से कुछ विषयों में तो उनके अंक 79% और 80% तक आए हैं।

किस विषय में कितने अंक मिले

पप्पू भरतौल के प्रमुख विषय आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र एवं  हैं। इनके अलावा व्यावहारिक हिन्दी और शारीरिक शिक्षा भी उनके विषयों में शामिल हैं। चौथे सेमेस्टर में पप्पू भरतौल ने कुल छह पेपर दिए। इनमें मॉडर्न हिस्ट्री में उन्हें 100 में से 78, राजनीति विज्ञान में 100 में से 60, समाजशास्त्र : प्रोजेक्ट ऑन सस्टेनेबल सोसाइटी में 100 में से 74, समाजशास्त्र : भारत में सामाजिक समस्याएं और विकास से मुद्दे में 100 में से 80, व्यावहारिक हिन्दी (वोकेशनल) में 100 में से 79 और शारीरिक शिक्षा एवं योगा में भी 100 में से 79 अंक हासिल किए हैं। इस तरह पप्पू भरतौल ने कुल 75% अंक हासिल किए हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *