नीरज सिसौदिया, बरेली
आला हजरत के शहर और नाथ नगरी में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) मुशायरा होने जा रहा है। मशहूर शायर मरहूम मुनव्वर राणा को समर्पित इस ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन, एक शाम एकता के नाम का यह भव्य आयोजन समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और मैक्सालाइफ सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर अनीस बेग की ओर से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को पीडीए मुशायरा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस कार्यक्रम के सभी विशिष्ट अतिथि और आयोजक पीडीए से ही ताल्लुक रखते हैं। कार्यक्रम में मरहूम शायर मुनव्वर राणा की पुत्री सुमैया राणा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगी जो अल्पसंख्यक समाज से आती हैं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप पिछड़े वर्ग से जबकि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती दलित समाज से आते हैं। वहीं, सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप पिछड़े वर्ग से जबकि महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी अल्पसंख्यक समाज से ताल्लुक रखते हैं।
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण जाने-माने शायर और बरेली की शान वसीम बरेलवी होंगे।
15 अगस्त को रात 8 बजे पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन में होने वाले इस आयोजन में शिरकत करने वाले अन्य नामचीन शायरों में शबीना अदीब, मंज़र भोपाली, नदीम फर्रुख, खुर्शीद हैदर, चराग शर्मा, हाशिम फिरोजाबादी, मनिका दुबे, बिलाल सहारनपुरी, हिमांशी बाबरा, मोहन मुन्तज़िर, मध्यम सक्सेना, इब्राहिम अली जीशान, आरिश हाफी और राहिल बरेलवी अपने कलाम पेश करेंगे।
डॉक्टर अनीस बेग ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरेली में प्रेम और भाईचारे का संदेश देना है। बरेली शहर में अपनी तरह का यह पहला मुशायरा और कवि सम्मेलन है। ऐसा भव्य आयोजन बरेली के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। यह पीडीए का आयोजन है। इसीलिए इसे एक शाम, एकता के नाम का नाम दिया गया है।
कार्यक्रम के आयोजन में खुसरो मिर्जा, उस्मान रज़ा खान, उवैस रज़ा खान, डॉ. अज़र नवाब, परवेज़ सिद्दीकी, नजीब इस्माइल, साजिद खान उर्फ पप्पू भाई, यावर खान, राशिद चौधरी, काशिफ हुसैन, सैय्यद महताब अली, डॉ. आरिफ़ नूरी, बब्लू खान, नदीम अंसारी, जावेद अली खान, हामिद खालिद, डॉ. सैफ़ शेख मो. अरबाज शामिल हैं।
बता दें कि यह आयोजन डॉक्टर अनीस बेग की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को मोहब्बत का एक नया पैगाम देने का प्रयास है। कुछ ऐसा ही संदेश वह पिछले कुछ महीनों में किए गए पीडीए सम्मेलनों के माध्यम से देते आ रहे हैं। यह मुशायरा और कवि सम्मेलन इसी कड़ी में अगला कदम है। इसमें हजारों की संख्या में लोगों के उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार बरेली में होने जा रहा है ‘पीडीए मुशायरा’, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक होंगे विशिष्ट अतिथि, सपा नेता डॉ. अनीस बेग सजाने जा रहे हैं मरहूम शायर मुनव्वर राणा को समर्पित एक शाम एकता के नाम, जुटेंगे देश के नामचीन शायर, मुनव्वर राणा की बेटी बढ़ाएंगी मान, जानिये क्या-क्या होगा खास?




