नीरज सिसौदिया, बरेली
राजेंद्र नगर क्षेत्र में सीवर लाइन की खस्ताहाल स्थिति ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। सूरजभान डिग्री कॉलेज और सूरजभान इंटर कॉलेज के पीछे तथा बी-ब्लॉक क्षेत्र में सीवर लाइन की समस्या लगातार बनी हुई है। स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने महापौर, नगर आयुक्त और जीएम जलकल को लिखित शिकायत के साथ चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनता के हित में नगर निगम प्रांगण में धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार, जीएम जलकल अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पार्षद मम्मा का कहना है कि यह स्थिति “ढाक के तीन पात” कहावत को चरितार्थ कर रही है। जनता लगातार नाराज है और गालियां बकने लगी है क्योंकि सीवर जाम और गंदगी की समस्या से लोग परेशान हैं।
पार्षद ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से पूरे बरेली की सीवर लाइनों की ठीक से सफाई नहीं कराई गई। जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह कर्मचारियों का समय पर भुगतान नहीं करता, जिसके कारण कर्मचारी काम में रुचि नहीं लेते। नतीजा यह है कि टैक्स भरने वाली आम जनता को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बदबू और गंदगी की वजह से दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। जगह-जगह सीवर का पानी भरने से राहगीरों और विद्यार्थियों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से तत्काल सफाई और सीवर लाइन दुरुस्त कराने की मांग की है।
पार्षद सतीश चंद्र कातिब मम्मा ने नगर निगम प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अधिकारी पूरे शहर का भ्रमण कर सीवर समस्या को गंभीरता से लें और तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। अन्यथा, वे नगर निगम प्रांगण में “खटिया डालकर” अनिश्चितकालीन धरना देंगे।





