नीरज सिसौदिया, बरेली
मौलाना तौकीर रज़ा के ज्ञापन के आह्वान पर शांतिपूर्वक विरोध – प्रदर्शन को जा रहें मुस्लिम नव युवकों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए महानगर सपा अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा बरेली की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पूरी दुनिया कई सालों से आला हज़रत साहब और अज़हरी मियाँ साहब के उर्से मुबारक़ के दौरान बखूबी देखती है लाखों मुस्लिम जायरीन इन तंग गलियों से शांति से गुज़र जातें हैं, अभी उर्स के दौरान निकली गंगा महारानी की शोभा यात्रा बिना किसी विवाद के सम्पन्न हुई थी, वहीं अगस्त्य मुनि शोभा यात्रा जुलूसे मोहम्मदी के दिन निर्विघ्न निकली, जहाँ तक बात मौलाना तौकीर रज़ा साहब के आह्वान पर भी कई बार हज़ारों मुस्लिम ने एक साथ इस्लामियाँ मैदान में इकट्ठा होकर विरोध – प्रदर्शन भी किए सभी बहुत शान्ति के साथ निपट गए, आज ऐसे क्या हालात बने कि पुलिस ने शांति पूर्वक विरोध के लिए ज़मा हो रहें नौजवानों पर बर्बर लाठी चार्ज किया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं तथा इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग करते हैं।
तथा बरेली की आवाम से ऐसे नाजुक वक़्त में शान्ति की अपील करते हैं, नौजवानों से सब्र की गुजारिश करते हैं, साथ ही प्रशासन से भी अपील है कि निष्पक्ष कार्यवाही करें, संविधान में किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के आधार पर इबादत का पूरा हक़ है सत्ता के दवाव में तानाशाही रवैया न अपनाकर सद्भाव से काम लें।