जमुई : जमुई से जदयू के नेता प्रगति मेहता की पत्नी के ख़ुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि प्रगति मेहता की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. फ़िलहाल अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल कर रही है. अभी तक पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।बताया जा रहा है कि घटना करीब रात के 3 बजे की है. पूरा परिवार सो रहा था. घर के बाकी सदस्य छत पर सोये थे. जदयू नेता प्रगति मेहता और उनकी पत्नी कमरे में सोये थे. रात को जब बच्चे को प्यास लगी और वह रोने लगा तो प्रगति मेहता ने देखा कि उनकी पत्नी छत के पंखे से झूल रही हैं. प्रगति मेहता जदयू प्रदेश महासचिव हैं. उनका आवास गिद्धौर में है. पत्नी ने आवास पर ही की आत्महत्या. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जदयू नेता की पत्नी ने की आत्महत्या




