पटना। बिहार कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी बिहार के नए डीजीपी होंगे। वरीयता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उनके नाम पर मुहर लगा दी है। वह डीजीपी डीके ठाकुर की जगह लेंगे। द्विवेदी फिलहाल बिहार में ही बीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे। वह 31 जनवरी 2019 तक डीजीपी के तौर पर कार्य करेंगे। द्विवेदी यूपी के औरैया जिले केे रहने वालेे हैैं. वह भागलपुर मेेें उस समय एस पी थेे जब वहां सांप्रदायिक तनाव था.

केएस द्विवेदी होंगे बिहार के नए डीजीपी




