देश

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे डीएफओ हल्द्वानी वन प्रभाग के

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर 

बारहमासी सड़क कार्यदायी संस्था की लापरवाही कोई बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है क्योंकि पहाड़ों को अनाप शनाप काट दिया गया है जिस कारण रोज कई कई घंटे रोड बन्द रहती है. बड़े-बड़े बोल्डर रोड में गिरते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले अपर जिलाधिकारी ट्रांसफर के बाद अपना कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे तो उनकी गाड़ी पर बोल्डर गिर गया था लेकिन पीछे कोई न बैठे न होने से कोई जन हानि नही हुई.  ऐसी ही घटना कल रात्रि हुई जब लगभग 8 बजे हल्द्वानी वन प्रभाग के DFO डॉ चन्द्र शेखर सनवाल मुख्य सचिव की VC में भाग लेकर चम्पावत से लौट रहे थें की उनकी गाड़ी स्कॉर्पियो पर भारी भरकम बोल्डर गिर गया ओर गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी पर कोई जनहानि नही हुई.

वही इस घटना पर शारदा के रेंजर रजवार ने बताया कि डीएफओ चम्पावत से भारत से नेपाल मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट रोड,सिचाई नहर ,महाकाली नदी पर पुल इन बिंदु पर मुख्य सचिव से VC से लौट रहे थे कि आठवे मिल पर बोल्डर गिरने से गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी जिन्हें बाद में दूसरी गाड़ी से लाया गया और यह गाड़ी दो दिन पूर्व ही खरीदी गई थी जिसे चंदन वेदी चला रहा था और अर्दली ललित पाण्डे ओर हीरा सिंह फोरेस्टर भी उसमे सवार थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *