देश

गुल्लू और पार्षद रॉनी बोले-कमिश्नर साहब बच्चों की जिंदगी से न खेलें

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
वार्ड नंबर 66 और 67 के बीच पड़ते साईं दास स्कूल के बच्चों कि जिंदगी से नगर निगम खुला खिलवाड़ कर रहा है| देश को स्कूल के बाहर बना कूड़े का डंप एक तरफ जहां बच्चों की सांसों में जहर घोल रहा है वही कूड़े के ढेर के पास घूमते आवारा जानवर बच्चों के लिए खतरे का सबब बन गए हैं|

वर्षों से यहां कूड़ा फेंका जा रहा है और बच्चों की जिंदगी जोखिम में डाली जा रही है लेकिन अब तक किसी ने भी इस मुद्दे को उठाने की जहमत नहीं उठाई| अब वार्ड पार्षद दविंदर सिंह रोनी और पार्षद पति महेंद्र सिंह गुल्लू ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए इस समस्या का समाधान कराने का प्रण किया है|
इसी सिलसिले में आज उन्होंने नगर निगम की संयुक्त आयुक्त गुरविंदर कौर रंधावा से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा| रोली और गुल्लू ने कहा कि जब तक इस डंपर को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाता तब तक वह दोनों इसे हटाने के लिए पूरे जी जान से जुटे रहेंगे| उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाना पड़े वह उससे पीछे नहीं हटेंगे लेकिन बच्चों की जिंदगी से अब और खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| जरूरत पड़ी तो इसके लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन भी चलाया जाएगा लेकिन बच्चों की जिंदगी से अब किसी को नहीं खेलने देंगे| जॉइंट कमिश्नर को ज्ञापन देने वालों में गुल्लू और रोने के अलावा कश्यप बिरादरी के प्रधान गिरधारी लाल, राजेश कुमार और कृष्ण कुमार सहित अन्य लोग भी शामिल थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *