हरियाणा

गाय छुट्टा जानवर है जो किसानों को परेशान कर रहा : सांसद नागेंद्र प्रताप पटेल

Share now

सोहना, संजय राघव
उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के फूलपुरा संसदीय क्षेत्र के सांसद नागेंद्र प्रताप पटेल ने कहां की आसाम में बीजेपी सरकार एनआरसी के नाम पर गलत कर रही है l उन्हें पहले लोगों को चिन्हित कर लेना था क्योंकि जो 50 वर्षों से रह रहे हैं वह वोट दे रहे हैं उनको इस तरह निकालना सही नहीं है lक्योंकि वह भी हिंदुस्तान के अगल-बगल के ही आदमी हैl इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय छुट्टा जानवर है l जिससे किसान काफी परेशान है l

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के सांसद नागेंद्र प्रताप पटेल अपने कार्यकर्ता साहुन खान के निवास स्थान पर लोगों को संबोधित कर रहे थे l
फूलपुर सांसद नागेंद्र प्रताप पटेल ने कहा कि असम में एनआरसी के माध्यम से बीजेपी सरकार गलत काम कर रही हैl उन्हें पहले लोगों को चिन्हित कर लेना चाहिए क्योंकि वहां पर रहने वाले लोग अगल बगल के ही हैं व उन्हें इस तरह निकालना सही नहीं है.

सांसद से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृहयुद्ध वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान उन्होंने नहीं दिए.

सांसद ने इस दौरान महागठबंधन को लेकर कहा कि उन्होंने लोकसभा फूलपुरा से बुरी तरह से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को हरायाl इसी तरह महागठबंधन पूरे देश में पूरी तरह से जीत हासिल करेगा.

गोरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक छुट्टा जानवर है सांड हो या नीलगाय से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैंl किसान पूरी रात खेत में बैठकर इनसे अपनी फसल की रखवाली करते हैं lसरकार जहां एक तरफ किसानों की आय दोगुनी की की बात करती है वहीं दूसरी तरफ गौरक्षकों को बढ़ावा देती है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मथुरा जिला उपाध्यक्ष साईद खान, आसिफ अली ,शरीफ अहमद ,एडवोकेट मेघराज, मनु खान, सूबेदार शाहिद खान आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *