देश पंजाब

चंद्रशेखर आज़ाद का शहीदी दिवस मनाया

Share now

जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने श्री गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के पार्क में चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस मैदान मे गंगा जल का छिड़काव व पुष्प अर्पित कर मैदान को पवित्र करके मनाया। इस अवसर पर एकत्रित हुये सभी लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा कि शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके थे बल्कि अपने आत्मविश्वास के बल पर अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया था. चारों तरफ से दुश्मनों से घिर जाने के बावजूद आजाद जी ने जाते जाते “आज़ाद हूं, आजाद रहूंगा” का अपना संकल्प भी पूरा किया था। इस अवसर पर दादर हेल्थ क्लब के मालिक हनी दादर ने कहा कि युवाओं को क्रांतिकारियों के दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज को गलत दिशा देने वाले लोगों के खिलाफ क्रांतिकारियों के मार्गदर्शन पर चलकर समाजहित में उनको उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर परमजीत सिंह, गुरमीत औलख, सुरिंदर सिंह शिंदा, राजीव तिवाड़ी, शिव कुमार दुग्गल, चंदन भनोट, कमल ग्रोवर, जसपाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, यादवीर सिंह बु्गा, गुरदेव सिंह देबी, हैप्पी शर्मा, सन्नी बांसल, डॉ सुमन, जिम्मी दत्ता, मोनू शर्मा, बलजिंदर सिंह, साहिल थापर, निशु मेहता, गौरवजित सिंह, सन्नी सिंह, नमन सिंह, अनूप कुमार, दीप सिंह, राज कुमार राजू आदि नौजवान हाज़िर थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *