देश

19वें मिशन- दोस्ती इंटरनेशनल महा कुश्ती दंगल के लिए सलाल पावर के जीएम से मांगा सहयोग, मिला आश्वासन

Share now

कटरा। जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और कटरा इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के चेयरमैन शिव कुमार शर्मा के साथ कटरा इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमणीक नौधा और रत्तन चंद ने सलाल पावर स्टेशन के ग्रुप जीएम अनीश गौरहा से मुलाकात की। साथ ही उन्हें एक अनुरोध पत्र सौंपा। इसमें हमेशा की तरह 6 अक्टूबर 2024 को श्री माता वैष्णो देवी स्पोर्ट्स स्टेडियम कटरा में नवरात्र महोत्सव कटरा की पूर्व संध्या पर “19वें मिशन- दोस्ती इंटरनेशनल इंडियन स्टाइल महा कुश्ती दंगल” के आयोजन के लिए सीएसआर सीडी बजट से दो लाख की राशि देने का अनुरोध किया। इस दौरान जीएम को माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित भी किया गया। साथ ही राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित तिथि पर इस ऐतिहासिक और प्रसिद्ध कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आमंत्रित भी किया गया। अनीश गौरहा ने इस संबंध में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *