देश

सुबह-सुबह सेना ने मार गिराए 10 आतंकी, देर रात से चल रहा था अभियान

Share now

इम्फाल : भारतीय सेना ने मणिपुर के चंदेल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास एक अभियान में दस संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना के पूर्वी कमान ने एक बयान जारी कर बताया कि असम राइफल्स की एक इकाई ने बुधवार को न्यू सैमटल गांव के पास एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर इस अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान सुरक्षाबलों पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में सेना ने भी नियंत्रित और मापी गई कार्रवाई में जवाबी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में दस आतंकवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

यह अभियान गुरुवार सुबह भी जारी था और अभी तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। चंदेल जिले में अधिकांश आबादी जनजातीय समुदायों की है, जिनमें नागा समुदाय प्रमुख है। मणिपुर की म्यांमार के साथ 398 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानी जाती है ¹।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *