नई दिल्ली। भारत और वियतनाम अब एक दूसरे का सहयोग रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम के प्रेसिडेंट के साथ हुई मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने तथा रक्षा एवं व्यापार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने पर सहमति बन गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि आज सुबह उन्होंने वियतनाम के राष्ट्रपति से त्रान दई कुवांग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच वियतनाम और भारत के बीच व्यापार बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही रक्षा मामलों पर एक दूसरे का सहयोग करने पर भी मंथन किया गया। दोनों देश अब व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में एक दूसरे का पूरा सहयोग करेंगे जिससे द्विपक्षीय संबंधों में और भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
Facebook Comments