नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल तथा आगरा छावनी – जम्मूतवी के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, 04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद तथा 04193/04194 आगरा छावनी – जम्मूतवी- आगरा छावनी स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
04117/04118 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल (02 फेरे)
04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.06.2019 को ( 01 फेरा ) इलाहाबाद से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.06.2019 को (01 फेरा ) आनंद विहार टर्मिनल से प्रात: 07.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 05.20 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी।
02 वातानुकूलित 2 टीयर, 05 वातानुकूलित 3 टीयर, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी सह सामानयान श्रेणी के डिब्बों वाली 04117/04118 स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, अलीगढ़ और गाजिआबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04193/04194 आगरा छावनी – जम्मूतवी- आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
04193 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (04 फेरे) दिनांक 05.07.2019 से 26.07.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04194 जम्मूतवी-आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (04 फेरे) दिनांक 06.07.2019 से 27.07.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 09.00 बजे आगरा छावनी पहुँचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, पाँच वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली 04193/04194 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

दिल्ली और जम्मू तवी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, पढ़ें कहां से और कब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Name - neearj Kumar Sisaudiya
Sbi a/c number (एसबीआई एकाउंट नंबर) : 30735286162
Branch - Tanakpur Uttarakhand
Ifsc code (आईएफएससी कोड) -SBIN0001872