उत्तराखंड

तीन वर्षों से नहीं हुआ विद्यालय भवन में प्लास्टर

Share now

दीपक शर्मा, भिंगराड़ा 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय – चल्थियां जो की चार वर्ष पहले विद्यालय का भवन जर्जर हो गया था बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्कालीन एस.एम.सी अध्यक्ष हुकुम सिंह कुवर ने शिक्षा विभाग को विद्यालय की हालात को देखकर अवगत कराया गया जिसमें शिक्षा विभाग ने विद्यालय भवन की लघु मरम्मत के लिए साढे पांच लाख दिये तत्कालीन अध्यक्ष ने जर्जर भवन को पूरा हटाकर जड़ से नया भवन बना दिया है लेकिन कम धनराशि होने के चलते विद्यालय भवन मे प्लास्टर का कार्य अधूरा रह गया है अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र जोशी के द्वारा शिक्षा विभाग को समय समय पर अवगत कराया जा रहा है लेकिन शिक्षा विभाग इस विद्यालय के प्लास्टर के लिए कोई धनराशि नही दे पा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं चल्थियां के लोगों ने साढे पांच की धनराशि विद्यालय भवन को बनाने में कम पड़ने पर लोगों ने सरकारी पैसों के साथ साथ श्रमदान कर विद्यालय भवन तो बना दिया लेकिन प्लास्टर नही होने से विद्यालय में पढने बाले छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतें हो रही है।
शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चल्थियां के भवन के प्लास्टर हेतु धनराशि इस वित्तीय वर्ष में दिये जाने की मांग की अगर शिक्षा विभाग विद्यालय के प्लास्टर के लिए धनराशि नही देता है तो आगे चल्थियांके ग्रामीण प्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, पुष्कर सिंह,  कुशमा देवी, देवकी देवी ,पार्वति देवी आदि सहित समस्त ग्रामवासी उग्रआनदोलन करने को मजबूर हो सकते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *