नई दिल्ली। भारत और घाना अब ऊर्जा जलवायु परिवर्तन और व्यापार के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। यह फैसला नई दिल्ली में हुई एक उच्च स्तरीय बातचीत के दौरान लिया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार घाना के प्रेसिडेंट एकुफोएड्डो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों के बीच जलवायु परिवर्तन ऊर्जा और व्यापार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इससे संबंधित समझौतों पर भी बातचीत की गई। इसमें एक दूसरे का सहयोग करने पर सहमति बनी है। सब कुछ ठीक रहा तो दोनों देश एक दूसरे का जलवायु परिवर्तन ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में पूरा सहयोग करेंगे। इससे आपसी संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
