देश

पीएनबी घोटाला : इंटरपोल ने आरोपी आदित्य नानावटी के खिलाफ जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस

Share now

नई दिल्ली : पीएनबी बैंक से लोन घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी के अपील पर इंटरपोल ने आरोपी आदित्य नानाबटी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है . जिससे की इंटरपोल की 192 सहयोगी देशों को इस मामले में जानकारी दी गई है . सीबीआई के सूत्रों की अगर मानें तो आदित्य नानाबटी बेल्जियम में छुपा हुआ है जिसकी तफ्तीश करवाई जा रही है और भारतीय जांच एजेंसी इंटरपोल के संपर्क में भी बनी हुई है. हाल में भी मिली जानकारी के मुताबिक ये आरोपी आदित्य के पास भी दो देशों की नागरिकता थी लेकिन इस बात की जानकारी किसी अन्य जांच एजेंसियों को नही थी . भारत के पासपोर्ट के आधार पर देश से भागा और बाद में बेल्जियम का पासपोर्ट प्रयोग कर रहा है . हलांकी सूत्र ये भी बता रहे हैं की आदित्य बेल्जियम की नागरिकता भी ले चुका है .

आदित्य नानावटी पीएनबी घोटाले में वो तीसरा ऐसा आरोपी है जिसका संबंध फिलहाल बेल्जियम से जुडता दिख रहा है . इससे पहले निरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता और भाई निशाल मोदी का भी करेंट लोकेशन बेल्जियम बताया जा रहा है . बेल्जियम में आदित्य नानावटी फायरस्टार डायमंड कंपनी में ये हॉगकॉग ऑपरेशनस का प्रमुख था . इसके साथ ही कई शेल कंपनियों को मैनेज करने का भी आरोप है आदित्य पर जो उसी शैल कंपनियों के मार्फत मनी लॉन्ड्रिंग भी करता था . पीएनबी बैंक के मुंबई स्थित ब्रैंडी हाउस शाखा से जारी किए हुए लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग से निरव मोदी की कंपनी को प्राप्त हुए थे काफी मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे जिसकी तफ्तीश सीबीआई और ईडी की टीम कर रही है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *