हरियाणा

सोहना में बाजरे की खरीद शुरू, विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार, अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश

Share now

सोहना, संजय राघव
1 अक्टूबर सोहना में बाजरे की सरकारी खरीद की शुरुआत कर दी गई है lआज इसी कड़ी में सोहना के हलका विधायक तेजपाल तंवर ने अनाज मंडी का दौरा किया वह सरकारी खरीद शुरू करवाई विधायक ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि अनाज मंडी के अंदर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए मंडी में लगने वाली रेहड़ी व वाहनों को तुरंत आदेश पर बाहर कर दिया जाए.


सोहना एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि सोहना में होने वाली बाजरे की सरकारी खरीद को लेकर 1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक के लिए 8 शेड्यूल में कार्यक्रम तय किया गया हैl 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक गांव बालूदा, बेेरका ,रायसीना ,4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक कासन, खेड़ला ,अलीपुर घामडोज़, महेंद्र वाड़ा, पुलावास 8 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक गांव सकतपुर, गैरतपुर बास ,नौरंगपुर दरबारीपुर, टीकली ,हसनपुर 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक गांव दौलाह, गढ़ी वाजिदपुर, हरचंदपुर 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक गांव हाजीपुर टोलनी, लाखूवास, चुहड़पुर ईशाकी 18 से 20 अक्टूबर तक नुनेरा, खुटपुरी, रातीका बाद , बीहलाका, लाला खेड़ली, ग्वालियर कुकडोला, चंदेला डूंगरवास,22 से 31 अक्टूबर तक अकलिमपुर , सिरस्का,खाई का धुनेला, लोहटकी ,भोगपुर, बिहलाका ,बंधवाडी, दमदमा घंघोला ,मंडावर करण की, मोहम्मदपुर ,सांप की नांगली,निबोठ, चोहड़पुर जोहलका, खरोडा,बाई खेड़ा, ब बहलपा,रानीका सिंघोला, सरमथला , पलड़ा, नूरपूर झडसा, कादरपुर, रिठौज, हरिया खेड़ा ,राहका, सतला का ,साचोली ,सिलानी, लोहसिघानी, कुलयाका, मैदा वास, फाजिलपुर झाड़सा, बलूला, ग्वाल पहाड़ी , ठेथड, सहजावास ,बादशाहपुर टेठड ,रायपुर , की शेड्यूल के मुताबिक बाजरे की खरीद की जाएगीl किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं की जाएगी इसके लिए गांव-गांव में मुनादी करा दी गई है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *