हरियाणा

एसपी ने थाना प्रभारियों को दिये आदेश, आप्रेशन दुर्गा नियमित रूप से चलाया जाएगा

Share now

कुरुक्षेत्र (ओहरी )

थाना में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करके उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें , लम्बित शिकायते रखने वाले अधिकारियो को बक्सा नही जाऐगा। जिला मे में लूट, डकैती, चैन स्नैचिंग, मर्डर, चोरी, वाहन चोरी, अपहरण, जैसी घटनाओं पर रोक लगाने हेतू हर हम्भव प्रयास करें। ये सभी आदेश पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने अपने कार्यालय मे सभी थाना प्रभारियो , चौंकी ईंचार्जो की मीटीगं मे दिये। उन्होने अपराधियों को तत्परता से पकड़कर सलाखों के पीछे डालने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर बिना देरी किए शिकायत कर्ता की शिकायत को दर्ज किया जाएं ताकि शिकायतकर्ता को समय पर ईंसाफ मिल सके। इतना ही नहीं, सड़कों पर बिना नंबरों वाले वाहनों की चैकिंग की जाएं तथा बिना कागजात के पाएं जाने वाले वाहनों का चालान करें एवं संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्ति के बारे में गहनता से पूछताछ करके दोषी पाएं जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में जाएं । छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी घटना व दुर्घटना का कारण बन सकती है । इसलिए पुलिस हर संभव सतर्क रहकर अपनी डयूटी करते हुए लोगों की जान-माल की रक्षा करें । इतना ही नहीं अपने काम में कौताही व लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । एसपी ने कहा कि अपने थाना के क्षेत्र में आने वाले गांवों में चल रहे शराब के अवैध खुर्दों के प्रति सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करने का काम करें । अवैध तरीके से शराब का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज करके उनके खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि महिला पुलिस कर्मियो के साथ कालेजो , बाजार व भीड भाड वाले स्थानो पर आप्रेशन दुर्गा चलाया जाऐ। इस अवसर पर डी एस पी हैड क्वाटर राज सिहँ , डीएसपी लाडवा रमेश गुलिया , डीएसपी ट्रैफिक तान्या सिहँ , डीएसपी जगदीश राय , डीएसपी पेहवा धीरज कुमार , सभी थाना प्रभारी , सभी चौंकघ ईंचार्ज , सुरक्षा शाखा ईंचार्ज उप निरीक्षक तरशेम सिहँ , रीडर उप निरीक्षक सतीश कुमार , ओ एस आई सुनील दत के अलावा कार्यालय की सभी ब्राँच इंचार्ज मौजूद रहे ।
फोटो :अपने कार्यालय मे सभी थाना प्रभारियो , चौंकी ईंचार्जो की मीटीगं लेते पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *