पंजाब

संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी : डॉ. शुक्ला

Share now

जालंधर : विद्या धाम गुरु गोविंद सिंह एवेन्यू में सर्वहितकारी शिक्षा समिति के वार्षिक उत्सव 2018 का उद्घाटन डॉक्टर श्रुति शुक्ला स्कूल कोऑर्डिनेटर एससीईआरटी, विद्या भारती के सह संगठन मंत्री यतींद्र, सुरेंद्र अत्री व अशोक बब्बर ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया| अशोक बब्बर ने वार्षिक उत्सव की प्रस्तावना में कहा कि सक्षम शिक्षक ही सक्षम छात्र का निर्माण कर सकता है उत्तर क्षेत्र के महामंत्री सुरेंद्र अत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी मिलने के बाद भी हमें अपना शिक्षा तंत्र नहीं मिल पाया है| आप सभी के द्वारा ही शिक्षा के उद्देश्य को प्राप्त करना है हम सभी श्रेष्ठता प्राप्त करने हेतु सक्रिय रहें इसी कारण इस वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है| हम सब की सामूहिक प्रयासों से ही संस्कारवान पीढ़ी का निर्माण हो सकेगा जो मानवता को सुखी व समृद्ध करते हुए अपने देश को दुनिया के शिखरतम स्थान पर ले जाएगी| इस लक्ष्य के लिए हमें गुणों को प्राप्त करते हुए अध्ययनरत रहना होगा| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों का भारत बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है| इसके साथ ही समाज के वंचित वर्ग दुर्बल वर्ग को भी साथ लेकर चलना है|
डॉ श्रुति शुक्ला ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा मत जानकारियों का संग्रह नहीं बल्कि शिक्षा तो बालक के सर्वांगीण विकास का माध्यम होना चाहिए| उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा के स्तर व व्यवस्था को ठीक करने के लिए शिक्षकों अभिभावकों शिक्षाविदों का सारे समाज को मिलकर प्रयास करना होगा| हर छात्र की प्रतिभा को पहचान कर उसका प्रकटीकरण भी हम सभी शिक्षकों का ही दायित्व है|
3 दिन तक चलने वाले इस वार्षिक उत्सव में पंजाब के विभिन्न विद्या मंदिरों से 200 शिक्षक आए हुए हैं इन 3 दिनों में आचार्य /दीदियों हेतु प्रश्न मंच, लिखित परीक्षा, आचार्य संसद, विषयानुसार बैठकर, प्रतिभा प्रकटीकरण आदि कार्यक्रमों की योजना की गई है| उल्लेखनीय है कि यह सभी वो शिक्षक हैं जो अपने स्थानों से कठोर परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आए हैं इनमें से भी पांच प्रधानाचार्य व पांच आचार्यों का चयन होना है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *