हरियाणा

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का ऑफर, सुरजेवाला हार की राह पर

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को कांटे की टक्कर दी है और दुष्यंत चौटाला की जेजीपी किंग मेकर की भूमिका में आ गई है| यही वजह है कि दोनों बड़े दलों ने चौटाला को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है. चौटाला जहां जाएंगे सरकार उसी की बनेगी. वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला हार की ओर अग्रसर हैं. कैप्टन 11 हजार से भी अधिक वोटों से नारनौद से पीछे चल रहे हैं. चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की डिमांड की है.

महाराष्ट्र में बीजेपी आगे हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम दिलचस्प मोड़ की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है यहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है हालांकि यह पहले दौर का रुझान है अभी और रुझान आना बाकी है इसके बाद लगभग कई राउंड में मतगणना होनी है|

हरियाणा से दिलचस्प बात यह सामने आ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पीछे चल रहे हैं| वहीं महाराष्ट्र में भाजपा आगे चल रही है और सरकार बनाने के करीब है हालांकि शिवसेना उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती नजर आ रही है| महाराष्ट्र में फिलहाल 239 सीटों के रुझान सामने आए हैं यह पहले दौर के रुझान हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी 104 और शिवसेना 55 सीटों पर आगे नजर आ रही है.

वहीं कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जिसे कांग्रेस को 26 और एनसीपी को 36 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है वहीं 17 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है| हरियाणा में 90 में से 77 सीटों के रुझान सामने आ रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी सतीश और कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है वहीं जेजेपी 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं| हरियाणा में कांटे की टक्कर नजर आ रही है अभी 22 राउंड की काउंटिंग और होनी है इसके बाद ही यह तय होगा कि हरियाणा में सरकार किसकी बनेगी| फिलहाल पहले राउंड की काउंटिंग भी खत्म नहीं हुई है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *