नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सीलिंग से परेशान व्यापारियों के लिए राहत की तैयारी शुरू कर दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सीलिंग के खात्मे के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मंगलवार को उन्होंने अपने आवास पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को भी पत्र लिखा है।
पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि वह भरोसा दिलाते हैं कि दिल्ली में सीलिंग खत्म करने और सिल्की गई दुकानों को दोबारा खोलने के लिए वह और उनकी पार्टी एवं उनकी सरकार वह सब कुछ करने को तैयार है जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।
केजरीवाल ने कहा है कि सीलिंग से हजारों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है। अतः इस संकट को तत्काल खत्म करने के लिए हमें पार्टीबाजी से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए।

राजधानी में सीलिंग रोकने के लिए केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक



