नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत दुनिया भर से 5 साल पहले ही टीबी की बीमारी से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि दुनिया भर के देशों में साल 2030 तक टीबी की बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मैं अपने देशवासियों से वादा करता हूं कि इस बीमारी को हम 5 साल पहले ही 2025 तक खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा मैं घोषणा करता हूं कि हम 2025 तक टीबी को खत्म करने का लक्ष्य लेकर चलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बीमारी के मरीजों की सही पहचान हो, एक्टिव केसों की जानकारी दी जाए, जो दवाएं दी जा रही हैं वह प्रभावी हैं या नहीं ड्रग रेजिस्टेंट टीबी तो नहीं है, इन विषयों को ध्यान में रखते हुए सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। टीबी मरीजों को हर सुविधा देने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। हम 2025 तक इस बीमारी को पूरे भारत से खत्म कर देंगे।

दुनिया भर से 5 साल पहले टीबी मुक्त होगा भारत : मोदी




