कोच्चि। भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के प्रमुख और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले हैं। वायनाड सीट पर सुरेंद्रन का कांग्रेस के वर्तमान सांसद राहुल गांधी से मुकाबला होगा। कानूनी आवश्यकताओं के तहत सुरेंद्रन ने हाल में पार्टी के मुखपत्र में अपने मामलों का विवरण प्रकाशित किया था। तीन पृष्ठों में उनके मुकदमे का जिक्र था। इसी तरह, भाजपा के एर्णाकुलम निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के एस राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 211 मामले हैं। सुरेंद्रन के खिलाफ मामलों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन ने कहा, ‘‘ज्यादातर मामले 2018 में हुए सबरीमला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं। पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन का आह्वान करते हैं, तो पुलिस उस संबंध में मामला दर्ज करती है।” भाजपा के प्रदेश प्रमुख के खिलाफ मामलों की संख्या का ब्यौरा देते हुए कुरियन ने कहा कि 237 मामले सबरीमला विरोध प्रदर्शन से संबंधित हैं, जबकि पांच केरल में विभिन्न आंदोलनों के संबंध में दर्ज किए गए थे। पतनममथिट्टा जिले के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के केरल सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा और उससे संबद्ध संगठनों ने 2018 में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। कुरियन ने कहा कि उम्मीदवारों के खिलाफ मामलों का विवरण प्रकाशित करना अनिवार्य है। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सुरेंद्रन, राधाकृष्णन, अलप्पुझा से पार्टी की उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन और वटकारा के उम्मीदवार प्रफुल्ल कृष्ण के खिलाफ मामलों का विवरण देते हुए कहा कि ‘‘भारत के कुछ हिस्सों में राष्ट्रवादी होना कठिन है।”
Related Articles
विरासत में मिला सेवा का जज्बा, भाई थे कर्नल, सेवा में बिता दी जिंदगी, जन्म दिन पर जानिये विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा से जुड़ी अनकही बातें
Share nowनीरज सिसौदिया, जालंधर किसी को हो न सका उसके कद का अंदाजा वो आसमां है मगर सिर झुका के चलता है…. कुछ ऐसी ही शख्सियत हैं विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा. विजय नड्डा आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं. शांत और सरल स्वभाव के विजय नड्डा विलक्षण […]
उत्पात मचा रहे शराबी दामाद को किया पुलिस के हवाले
Share nowएजाज अंसारी, हरलाखी हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर दिघिया टोल निवासी भोगेन्द्र यादव ने शराब के नशे मे उत्पात मचा रहे शराबी दामाद को थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव निवासी नरेश यादव के रुप मे की गई है। लड़कियां भी पी रही थीं […]
एक महिला को रेप के बाद जिंदा जलाया, दूसरी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, पढ़ें दरिंदगी की दर्दनाक कहानी
Share nowइंफाल। मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा की आग अब भी सुलग रही है। यहां के जिरीबाम जिले में 31 साल की एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा जला दिया गया। वहीं, एक अन्य घटना में एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों घटनाएं 24 घंटे […]