देश

ललित राघव बने हरियाणा पंजाब बार एसोसिएशन के  कॉप्टिड मेंबर

Share now

सोहना, संजय राघव
वरिष्ठ अधिवक्ता ललित राघव को हरियाणा पंजाब बार काउंसिल का कॉप्टिड मेंबर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर हरियाणा बार काउंसिल के सचिव अजय चौधरी ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर इस पद से नवाजा। इस मौके पर बार काउंसिल सचिव ने कहा कि वेलफेयर स्कीम के तहत वकीलों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा ।वहीं इस योजना के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर है ।उसके लिए उन्होंने सोहना बार के सभी वकीलों को फार्म भरवाने की अपील भी की ।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ललित राघव ने कहा कि वह हर हाल में वकीलों की हर समस्या को हाई लेवल तक पहुंचाएंगे ताकि उनका निपटारा किया जा सके
हरियाणा पंजाब बार काउंसिल ने सोहना बार  के वरिष्ठ अधिवक्ता ललित राघव को कॉप्टिड मेंबर रूप में नियुक्त किया है ।इसको लेकर हरियाणा बार काउंसिल के सचिव अजय चौधरी व उनकी टीम ने उन्हें सोहना  आकर सर्टिफिकेट प्रदान किया ।वही सोहना के वकीलों से उनकी समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर सचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए अनेक योजनाएं आगे लागू की जाएंगी अभी फिलहाल वेलफेयर स्कीम को लागू किया गया है जो कि 2 साल से बंद पड़ी हुई थी। इसका फायदा अब अधिवक्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगा ।

उन्होंने कोर्ट परिसर में रह रहे महिला अधिवक्ताओं को लेकर भी वकीलों से सुझाव मांगे । सचिव ने अपील की के महिला अधिवक्ताओं के लिए वर्किंग एनवायरमेंट तैयार करना सभी अधिवक्ताओं की जिम्मेवारी है। जिसके लिए सभी को सहायता करनी चाहिए
इस मौके पर सोहना बार एसोसिएशन प्रधान देवदत्त शर्मा बार सचिव राजकिशोर खटाना ,सोहना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राजकुमार अवाना, सोमबीर तवर ,लखविंदर खटाना, पवन कराना, मनजीत ,कश्यप, मनोज गोयल ,दीपक गोयल, प्रदीप तोमर ,सतीश खटाना, प्रदीप यादव सुनील खटाना आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *