झारखण्ड देश

बोकारो थर्मल में 8वीं कक्षा की छात्रा ने की खुदखुशी

Share now

बोकारो थर्मल। निशनहाट निवासी सह डीवीसी के सप्लाई कर्मी अमरनाथ सिंह की छोटी पुत्री 14 वर्षीय छात्रा नेहा कुमारी ने अपने आवास एचएम डी-34/बी में फांसी लगाकर जान दे दी। नेहा कुमारी स्थानीय काॅर्मेंल स्कूल हिन्दी मीडियम के वर्ग 8 वीें की प्रतिभाशाली छात्रा थी। घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे की है। घटना के संबंध में मृतका की मंझली बहन सबीता कुमारी ने बताया कि नेहा अकेली घर में थी, पिता जी और भैया डीवीसी प्लांट सुबह 8 बजे काम करने चले गये। और इसके बाद हम अपने काॅलेज के काम से कथारा चली गयी। लगभग 12 बजे कथारा से वापस लौटी, तो आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। नेहा को आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोली। आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तो देखे की नेहा दुपटे के सहारे पंखे पर झुल रही थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से डीवीसी अस्पताल ले गये। जहां डाॅक्टर अमित कुमार ने जांचकर उसे मृत घोषित कर दिया। इघर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रेममोहन झा, अजित कुमार दुबे, सतारी बानरा दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। और मृतक छा़त्रा के पिता अमरनाथ सिंह व बहन सबीता कुमारी से पुछताछ व कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्डम के लिए बोकारो भेज दिया गया। इस मामले में काॅर्मेंल स्कूल के प्राधानाध्यापिका जोयस कुल्लू ने बतायी कि नेहा कुमारी अपने क्लास की प्रतिभाशाली छात्रा थी, लेकिन 8वीं बोर्ड की परीक्षा नही दी। और ना ही स्कूल आ रहीं थी। इस संबंध में थाना प्रभारी परमेश्वर लेंयागी ने कहा कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्डम रिर्पोट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
फोटो-1.बोकारो थर्मल स्थित निशनहाट में मृतका के पिता, भाई व बहन से पुछताछ करते पुलिस अधिकारी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *