झारखण्ड

वीबीएमके विवि क्रॉस कंट्री रेस में पीके राय कॉलेज ने मारी बाजी

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल
केबी कॉलेज बेरमो जारंगडीह के मेजबानी में सोमवार को आयोजित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद ने बाजी मार ली। इस प्रतियोगिता में लड़कों के दौड़ में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज विजेता व बीएसके कॉलेज मैथन उपविजेता रहा।वहीं लड़कियों की दौड़ में पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज विजेता एवं आरएसपी कॉलेज झरिया उपविजेता रहा।

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k

इस दौड़ में कुल 8 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें धनबाद पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया,बीएसके कॉलेज मैथन,केबी कॉलेज, बीडी कॉलेज बेरमो, जेएसएम कॉलेज फुसरो, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो शामिल थे।कुल 36 छात्र एवं 16 छात्राओं ने हिस्सा लिया।लड़कों का 12.5 किलोमीटर व लड़कियों का 5 किलोमीटर का रेस निर्धारित किया गया था। छात्राओं को कॉलेज गेट से सीपीपी प्लांट तथा छात्रों का दौड़ कॉलेज गेट से कथारा वाशरी गेट अप एंड डाउन करवाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. एके श्रीवास्तव ने झंडा दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।केबी कॉलेज के सभागार में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हांथो कप व पुरस्कार प्रदान किया गया।वही सभी कॉलेज से आये प्रशिक्षकों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केबी कॉलेज के प्रचार्य डॉ.बीएम रजवार प्रो. लक्ष्मीनारायण राय, प्रो.एसपी सिंह, डॉ आरआर पाल, डॉ.शिवप्रसाद, डॉ. केके सिंह, डॉ.आशीष कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे कुमारी के अलावा रवींद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम,सीएस मिश्रा, सुदर्शन सिंह, रंजीत चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *