टनकपुर : वीरवार को आई आंधी ने जहां टनकपुर में घर के इकलौते चिराग को निगल लिया वहीं पूरी रात टनकपुर वासी अन्धेरे के आगोश में रहे. रातभर बिजली ना होने के कारण सुबह से ही पानी के लिए हैण्डपम्पों पर भीड़ जुट गई. इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ टनकपुर रजा खान ने बताया कि कल आयी आंधी में एक विशालकाय सेमल का पेड़ फागपुर- बनबसा के बीच गिर गया था जिसके चलते विद्युत सप्लाई बंद हो गयी थी. जिसे रात को काटा गया आज सुबह लगभग 10 बजे पुनः सप्लाई चालू हुई।

आंधी से रातभर अंधेरे में रहा टनकपुर




